रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रचार के दौरान झूमा-झटकी करते नजर आने पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे प्रायोजित हमला बताकर हंगामा मचा दिया है. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है.
सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वही आदमी हैं जिनसे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे.’ उस वक्त नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमले की घटना प्रायोजित है.
बता दें कि यह झड़प उस वक्त हुई जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में गुस्सा है. समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव किया है. इस घेराबंदी में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है.
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक जाता हूं. इस बार भी जब मैं यहां प्रचार के लिए पहुंचा तो मेयर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की.
इसी दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींच लिया और मदरसे के अंदर ले गया. इस कारण मैं बच गया. महंत को जिताने के लिए कांग्रेस ने एजाज और अनवर को जिम्मेदारी दी है. बृजमोहन ने कहा, इस घटना के बाद जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
समर्थकों का हंगामा
इधर, इस घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल और उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद रहे.
देखिए वीडियो
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक