विधानसभा अध्यक्ष ने सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया।
– फोटो : संवाद
विस्तार
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शनिवार को कोरिया पहुंचे। जिले के सोनहत ब्लाक के मेंड्रा ग्राम में स्थित हसदेव उदगम में उन्होंने भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि विधायक गुलाब कमरो अभी तो दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं, लोगों का आशीर्वाद मिलेगा तो अगली बार मंत्री के रूप में गुलाब कमरो आपके बीच आएंगे। जितना काम एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में हुआ उतना काम 90 विधानसभा में नही हुआ। इसदौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत मेंड्रा पहुंची।