छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

पुलिस, प्रमोशन और कूटम-कूट ! बकरा पार्टी में छलका जाम, फिर पुलिसकर्मियों में ढिशुम-ढिशुम, ASI का फटा सिर, SP को आया गुस्सा और…

ASI head split in a fight at promotion party of policemen in Durg: छत्तीसगढ़ के भिलाई में कानून के रखवालों की काली करतूत सामने आई है. कानून के रखवाले आपस में ही भिड़ गए और कूटम-कूट मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जिला पुलिस बल द्वारा पदोन्नति की एक सूची निकाली गई थी, जिसमें दो कांस्टेबलों ने कांस्टेबल से हवलदार बनने के बाद अपने साथियों को बकरा और शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किए थे. यह निमंत्रण नगपुरा चौकी पर तैनात यशवंत ठाकुर को भी दिया गया था.

किसी बात को लेकर पार्टी में बवाल

तय कार्यक्रम के मुताबिक भिलाई के जयंती स्टेडियम में पार्टी जोरों पर चल रही थी, तभी भिलाई नगर की पेट्रोलिंग में तैनात यशवंत ठाकुर और हवलदार प्रेम सिंह के बीच मारपीट हो गई.

सड़क पर भाई-बहन की लाश: BSC फाइनल ईयर की छात्रा और भाई को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर गई दोनों की जान

सहकर्मी ने गुंडे कहा

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हालांकि गुप्तेश्वर के कहने पर विवाद शांत हुआ और दोनों चुप हो गए, लेकिन यशवंत ठाकुर का गुस्सा कम नहीं हुआ, उन्होंने अपने बेटे को बुलाया और कुछ देर बाद 8 से 10 लड़के वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर गुप्तेश्वर यादव पर जानलेवा हमला किया.

पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई

इसी दौरान पेट्रोलिंग 112 में मारपीट होते देखा गया. 112 ने तुरंत आकर सभी को वहां से भगाया और घायल गुप्तेश्वर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पूरी जानकारी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी गई.

मौत की आग में 3 जिंदगियां खत्म ! बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत 12 दुकानों में लगी आग, दम घुटने से 3 लोगों की उखड़ी सांसें

फिलहाल पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा ने नागपुरा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर को निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button