स्लाइडर

खास खबरें: अशोकनगर विधायक का निर्वाचन शून्य घोषित, बिलाबॉन्ग स्कूल बस रेप मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

Bhopal: राजधानी भोपाल में साढ़े तीन साल की बच्ची से स्कूल बस में दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने बस ड्राइवर हनुमत जाटव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं, महिला केयर टेकर उर्मिला साहू को 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शनिवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट के सजा सुनाने के बाद उर्मिला साहू रोने लगा। वह अपने बच्चों को याद कर बार बार कहती रही कि जज साहब मैंने कुछ नहीं किया।  भोपाल की विशेष न्यायाधीश शैलजा गुप्ता की कोर्ट में सोमवार को दोनों दोषियों को पेश किया गया। यहां पर कोर्ट ने हनुमंत जाटव पर 376 (एबी), 376(2) समेत पॉक्सो एक्ट में दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 32 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बता दें, तीन माह पहले नीलबढ़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल बस में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ घटना हुई थी। बच्ची के साथ एक बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था। इसमें बस की केयर टेकर ने भी उसका साथ दिया था।

Read More: Bhopal: बिलाबॉन्ग स्कूल में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में ड्राइवर को उम्रकैद, केयरटेकर को 20 साल कैद

Gwalior: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भाजपा को करारा झटका दिया है। भाजपा के अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में दोषी पाया है। उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और पचास हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। जज्जी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता लड्डूराम कोरी ने ही जज्जी के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल की थी। 2020 में जज्जी के खिलाफ कोरी ने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर चुनाव लड़ा था। तब ही यह याचिका दाखिल हुई थी। 

Read More: MP News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक जज्जी का निर्वाचन शून्य, एफआईआर का आदेश

Indore: इंदौर की लड़कियों की उज्जैन में लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़कियां गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में नशे में धुत चार लड़कियां एक दूसरे के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। इन लड़कियों को दो युवक समझाने आते हैं, लेकिन इसके बाद भी लड़कियां न सिर्फ विवाद कर रही हैं। बल्कि वीडियो बनाने वाले लोगों की भी बेज्जती करती नजर आ रही हैं। वीडियो उज्जैन के हरसिद्धि माता चौराहे का बताया जा रहा है। 

Read More: MP News: अपशब्दों से शुरू हुई लड़ाई मारपीट तक जा पहुंची, लड़के-लड़कियों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए

Chhindwara: छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भाजपा नेता नाना मोहोड़ के जन्मदिन पर फूहड़ डांस करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के जन्मदिन के मौके पर 5 दिसंबर को नागपुर से डांसर बुलाई गई थी, इस दौरान फिल्मी गानों पर डांसर ने अश्लील डांस किया। भाजपा नेता की जन्मदिन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। वहीं, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता पर क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं, पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ने अश्लील डांस की बात से इनकार करते हुए मराठी कार्यक्रम होने की बात कही है।

Read More: MP News: भाजपा नेता के जन्मदिन पर लगे ठुमके, वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने लगाया माहौल खराब करने का आरोप

Dindori: आदिवासी जिले डिंडोरी में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर के पास पहुंचा और कलेक्टर से बदतमीजी करने लगा। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी ने शराबी शिक्षक को रोकने की कोशिश की तो भी वह नहीं माना और कलेक्टर के पास पहुंच गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक अपनी शिकायक लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा था, उसका एडीएस रूका हुआ है, जिसे पास करने की शिकायत वह कलेक्टर से करना चाहता था। इस दौरान शराबी शिक्षक ने शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों पर काम के लिए पैसे लेने का आरोप भी लगाया। वहीं, इस दौरान शिक्षक ने खुद को आदिवासी बताया और कहा कि मैं आज प्रण कर के आया हूं कि डीएम को मारुंगा। हालांकि कलेक्टर ने शिक्षक के नशे में धुत होने के चलते उसपर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया।

Read More: MP News: शराब पीकर कलेक्टर के सामने पहुंचा शिक्षक, बोला प्रण कर के आया था आज डीएम को मारुंगा, जानिए पूरा मामला

Umaria: उमरिया वनमंडल के नौरौजाबाद क्षेत्र में भालू की मूवमेंट के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भालू चर्चा का विषय बना हुआ है। भालू लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ पर चढ़ा रहा है और खेतों में विचरण करते दिखाई दे रहा है। हाल ही में भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण भी अंचभित हैं। नौरोजाबाद परिक्षेत्र के सस्तरा बीट में भालू ने अपना एक अलग ही अंदाज दिखाया और शहद के चक्कर में आम के पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भालू को जंगल की तरफ वापस खदेड़ने की मशक्कत में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भालू जंगल की तरफ लौट गया। 

 Read More: MP News: शहद के चक्कर में पेड़ पर चढ़ा भालू, देखिए फिर क्या हुआ
 

Source link

Show More
Back to top button