मुंह में पेट्रोल डालकर करतब दिखाने वाला कलाकार झुलसा VIDEO: भगवान पशुपतिनाथ की निकली थी पालकी, मुखौटे से बची जान
Artist performing stunts by pouring petrol in his mouth: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पशुपतिनाथ की सवारी के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. मुंह से आग उगलने वाले युवा कलाकार खुद आग की चपेट में आ गया. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिससे अनहोनी टल गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
श्रावण के सातवें सोमवार को मंदसौर में श्री पशुपतिनाथ शयन कालीन आरती युवा मंडल द्वारा अष्टधातु से बनी भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा की शाही पालकी यात्रा निकाली जा रही थी. जिसमें धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ उज्जैन के कलाकारों द्वारा करतब भी दिखाए जा रहे थे, लेकिन कलाकार द्वारा मुंह में पेट्रोल डालने के दौरान हादसा हो गया. इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि पशुपतिनाथ की शाही पालकी यात्रा में बाहर से कई कलाकार बुलाए गए थे, जो धार्मिक गीतों पर नृत्य कर रहे थे और करतब दिखा रहे थे. इसी बीच मां कालका का रूप धारण किए रॉकी साल्ट कलाकार ने मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगाने की कोशिश की तो आग ने उसके चेहरे को अपनी चपेट में ले लिया.
MP में दो भाईयों की मौत: कुएं में मोटर पंप सुधारने उतरे थे, जहरीली गैस निकलने से घुट गया दम
हालांकि आर्टिस्ट ने मास्क पहना हुआ था, जिसके चलते आर्टिस्ट रॉकी ने तुरंत मास्क उतारकर फेंक दिया. इस वजह से वो ज्यादा नहीं जला, तुरंत उसे इलाज के लिए ले जाया गया. आयोजन समिति का कहना है कि हमने कलाकारों को ऐसे जोखिम भरे स्टंट करने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्टंट किया जिसके कारण यह घटना हुई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS