मध्यप्रदेशस्लाइडर

लाडली बहना योजना की अप्रैल की किस्त अटकी: कांग्रेस ने कहा- इरादा बदला या कर्ज बढ़ा, भाजपा ने बताया कब जारी करेंगे

April installment of MP Ladli Behna Yojana stuck: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना’ की इस महीने की किस्त अभी तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। नियत तिथि बीत जाने के बाद भी राशि नहीं मिलने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने इसे सरकार की वादाखिलाफी बताया है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि योजना के तहत हर महीने किस्त समय पर दी जाती रही है। जल्द ही इस बार की राशि भी ट्रांसफर कर दी जाएगी। भाजपा ने कहा- 16 अप्रैल को राशि ट्रांसफर होगी।

 सबसे पहले जीतू पटवारी का बयान पढ़िए….

पटवारी ने X पर लिखा- ‘लाडली बहना योजना’ की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, “लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है”। लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए। क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?

वैसे भी एमपी बीजेपी विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा। डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं।

वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं। मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें। वोट के लिए झूठ बोलने वाली बीजेपी ने लाड़लियोंं को धोखा दे रही है। तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए।

मंत्री बोलीं- हर माह खातों में ट्रांसफर हो रही है राशि

पटवारी के बयान को लेकर जब भास्कर ने महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया से लाडली बहना योजना की किस्त नहीं मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- “लाडली बहना योजना की राशि हर माह ट्रांसफर हो रही है। लाडली बहना की राशि सभी के खाते में ट्रांसफर होगी। कोई किस्त नहीं रोकी जाएगी।”

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button