शिक्षा

Apple की Mercenary Spyware पर 98 देशों के यूजर्स को चेतावनी

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने बहुत से देशों में यूजर्स को मर्सेनरी स्पाइवेयर के अटैक की चेतावनी दी है। कंपनी की ओर से अप्रैल में भी इस तरह का अलर्ट दिया गया था। यह थ्रेट नोटिफिकेशन 98 देशों में आईफोन यूजर्स को भेजा गया है। एपल ने यूजर्स से उनके डिवाइसेज की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा है। 

इन यूजर्स को चेतावनी दी गई है कि उनके स्मार्टफोन पर स्पाइवेयर का अटैक हो सकता है। कंपनी की ओर से भेजी गई ईमेल में कहा गया है, “एपल को पता चला है कि एक मर्सेनरी स्पाइवेयर का अटैक किया जा रहा है जो रिमोट तरीके से आपके आईफोन को नुकसान पहुंचा सकता है।” कंपनी ने इन यूजर्स को एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम – iOS 17.5.1 पर अपडेट करने की सलाह दी है। इसके साथ ही यूजर्स से बिल्ट-इन लॉकडाउन मोड को एनेबल करने के लिए कहा गया है जिससे अटैक का असर कम हो सकता है। कंपनी के सपोर्ट डॉक्यूमेंट में यूजर्स को यह चेतावनी भी दी गई है कि एपल की थ्रेट नोटिफिकेशन ईमेल में क्लिक किए जा सकने वाले लिंक शामिल नहीं होते और न ही यूजर्स से ऐप्स को इंस्टॉल करने या फाइल्स के डाउनलोड के लिए कहा जाता है। 

एपल की iPhone 16 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro मॉडल्स की तुलना में अधिक वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पीड हो सकती है। ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40 W वायर्ड चार्जिंग और MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। आईफोन 15 सीरीज में USB Type-C पोर्ट दिया गया था। हालांकि, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो दोनों में कम्पैटिबल USB चार्जर के साथ 27 W की पीक चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट था। 

कंपनी के आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में  में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है। एपल ने इस लेंस का इस्तेमाल पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro Max में किया था। DigitTimes in Asia की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना आगामी आईफोन 16 सीरीज में पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल बढ़ाने की है। इस वजह से इस लेंस के कुछ सप्लायर्स को इनके लिए अधिक ऑर्डर दिए गए हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Manufacturing, Demand, Spyware, Market, IPhone, Design, Apple, Storage, Email, Video, Variants, Display, Website

संबंधित ख़बरें

Show More
Back to top button