स्लाइडर

इंदौर की खूबसूरत तस्वीरें दिनभर पोस्ट कर रहीं अनुष्का

विस्तार

इंदौर में एक मार्च से होने वाले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को लेकर सभी खिलाड़ी शहर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी इंदौर में ही हैं। मैच के लिए इंदौर के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। वहीं अनुष्का शर्मा का इंस्टाग्राम इन दिनों इंदौर की खूबसूरत तस्वीरों से ही सजा हुआ है।

सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पोहा जलेबी खाने वाली पोस्ट की तो बाद में कचौरी वाली तस्वीर पोस्ट की। इसके बाद उन्होंने कई बार इंदौर की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की। दोनों टीमें मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी हैं। रविवार को टीम इंडिया ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी तेज धूप में भी लगातार प्रैक्टिस करते और पसीना बहाते नजर आए। टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी खिलाडिय़ों के साथ पूरे समय मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी रविवार दोपहर इंदौर पहुंची और सोमवार से प्रैक्टिस शुरू की। 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंदौर में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इंदौर के होलकर स्टेडियम में 2 टेस्ट की 3 पारियों में 76 की औसत से 228 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं 211 रन की बड़ी पारी भी विराट यहां पर खेल चुके हैं। इस मैदान पर उनसे अधिक रन भारतीय टीम में किसी अन्य खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं। हालांकि अभी विराट पूरे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। मौजूदा सीरीज की तीन पारियों में उनका प्रदर्शन दर्शकों को खासा खुश नहीं कर पाया है। नागपुर में उन्होंने 12 जबकि दिल्ली में 44 और 20 रन बनाए। टेस्ट में वे 27 शतक जड़ चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन भी पूरे हो गए हैं।

इंदौर के खानपान के सभी दिवाने

टीम इंडिया के इंदौर आते ही राहुल द्रविड़ 56 दुकान पर पहुंचे और पोहा जलेबी का नाश्ता किया। इसके साथ कई अन्य खिलाड़ी भी इंदौर के बाजारों में नजर आए। अनुष्का ने भी एक तस्वीर के साथ लिखा है कि वह पोहा जलेबी खाने के लिए तैयार हो रही हैं। 

Source link

Show More
Back to top button