जुर्मस्लाइडर

खून से रंगी अनूपपुर की ‘खूनी’ रोड: इधर चल रही सड़क जागरूकता अभियान, उधर रफ़्तार ने छीनी 3 जिंदगियां, लहू का हर कतरा मांग रहा जवाब

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रही है. इसी बीच जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 46 में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गोडारु नदी के पहले पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे ऑन द स्पॉट ही तीनों युवकों की मौत हो गई.

कहां सो गया अनूपपुर आबकारी विभाग ? शराब दुकानों में धड़ल्ले से चल रहा ओवर रेटिंग, शराब प्रेमियों की काटी जा रही जेब, मौज में ठेकेदार और नींद में जिम्मेदार

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 10 से 10.30 के बीच की है. युवक मंगल केवट, सनी केवट और जवाहर केवट (उम्र लगभग 20 से 22 साल) पोड़ी गांव के रहने वाले थे. किसी निमंत्रण के लिए दैगवा गांव आए हुए थे. फिर तीनों युवक अपने बाइक एमपी 65 एमए 7893 से वापस अपने गाँव पोडी जा रहे थे.

अनूपपुर में शव मिलने से फैली सनसनी: 2 दिन पहले ससुराल घूमने आए दामाद की सोन नदी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित गोडारू नदी के पहले अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही तीनों युवाओं की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर भालूमाड़ा और फुनगा चौकी की पुलिस पहुंची.

अनूपपुर में LOVE का कत्ल: दोनों ने पहले पी शराब, फिर कातिल ने महिला को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका की अजब-गजब डिमांड से परेशान था प्रेमी

सड़क पर तीनों युवक लहूलुहान पड़े थे. सड़क खून से सनी हुईं थी. पुलिस के पहुंचने के पहले ही तीनों की डेथ हो गई थी. पुलिस ने तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. रात होने की वजह सुबह पीएम होगा. शव को कोतमा हॉस्पिटल भेजवा दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

अनूपपुर में महिला की लाश मिलने से सनसनी: जंगल में संदिग्ध अवस्था में क्षत-विक्षत मिला शव, जानवरों ने नोच खाया चेहरा, घर से 2 दिन से थी लापता

ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस किस तरह की जागरूकता अभियान चला रही है. वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. बेलगाम वाहनों का कहर आए दिन देखने को मिलता है. जिसमें बेगुनाहों की जान जा रही है. क्या लोगों की जान इतनी सस्ती है ? पुलिस की जागरूकता अभियान का कुछ असर नहीं दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि जहां चेकिंग चल रही थी, जिला ट्रैफिक पुलिस वहां तैनात थी, वहीं ये हादसा हुआ है. चालान कटने की डर से तीनों युवक तेज रफ़्तार से जा रहे थे, जिसके कारण ये हादसा हो गया. तीनों दोस्त मौत के मुंह में समा गए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button