जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर ट्रेन-कार टक्कर की इनसाइड स्टोरी: ड्राइवर की मौत और दोस्त जख्मी, ट्रेन के 3 डिब्बे छतिग्रस्त, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा ?

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार कार ट्रेन से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। पूरा मामला जैतहरी थाना क्षेत्र के बेलिया फाटक के पास का है।

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार रात करीब 12 बजे रेलवे फाटक को तोड़ते हुए हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: सूचना मिलते ही अनुपपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा कराया। बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसे बदलने के बाद करीब 7 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

कार सवार काम से लौट रहे थे

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: मृतक की पहचान छिंदवाड़ा निवासी नरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। परमेश्वर साहू को जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: बताया जा रहा है कि जैतहरी स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट में काम करता था। शनिवार को काम पूरा करने के बाद वह अपने दोस्त परमेश्वर साहू के साथ अनूपपुर आ रहा था।

ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम पाइप फटा, 7 घंटे बाद रवाना

इस मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि रात 12 बजे बेलिया फाटक के पास एक अनियंत्रित कार गेट के बूम बैरियर को तोड़ते हुए ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बों से टकरा गई, जिसमें ट्रेन के तीनों कोच के ब्रेकिंग सिस्टम के पाइप फट गए।

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: हादसे के बाद ट्रेन को अनूपपुर रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां आज सुबह 7:30 बजे क्षतिग्रस्त कोच को बदलने के बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया है। इस दौरान ट्रेन करीब 7 घंटे तक अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

कार स्पीड में थी, जिससे हादसा हुआ

Anuppur Railway Gate Train Car Accident One Dead Video: गेटकीपर केदार नाथ राठौड़ ने बताया कि शनिवार रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर बंद रेलवे फाटक में घुस गई। इस दौरान कार हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रेन अनूपपुर की ओर जा रही थी।

जानिए कौन से डिब्बे छतिग्रस्त

वहीं सहायक लोको पायलट अमरजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के S3, S5 और S6 क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापत्तनम से अमृतसर जा रही थी। एसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बीलिया रेलवे फाटक पूरे 90 डिग्री मोड़ पर है। इसके बावजूद कार इतनी स्पीड में थी कि टर्निंग गेट पार कर आगे बढ़ गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button