छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में गुस्साए ड्राइवर ने बारातियों पर चढ़ाई कार: पेंड्रा-गौरेला से बारात लेकर पहुंचे थे, विवाद के बाद वारदात, 6 लोग घायल

Anuppur Pendra Gauraula driver drives car over wedding party members: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से मध्य प्रदेश के अनूपपुर पहुंची बारात में विवाद हो गया है. बारात के लिए किराए की कार बुलाई गई थी, तभी कार चालक का बारातियों से विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साए चालक ने बारात में पहुंची भीड़ पर कार चढ़ा दी. घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 को पेंड्रा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों का कहना है कि इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मारी और चली गई. घटना इतनी अचानक हुई कि उन्हें कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. जब उन्हें होश आया तो वे अस्पताल के बिस्तर पर थे. विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ितों के हाथ, पैर, कमर और सिर पर चोटें आई हैं. घटना के तुरंत बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. अनूपपुर के जैतहरी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शादी में परोसा जा रहा था नाश्ता-पानी

गौरेला के सरभरा गांव से पनिका समाज के लोग बारात लेकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के खोडरी गांव पहुंचे थे। 9 जून की रात करीब 11 बजे बारात पहुंची और जनवासे में नाश्ता-पानी परोसा जा रहा था।

इसी बीच सरभरा से किराए पर आई सफेद रंग की कार के चालक का घरातियों से विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्साए चालक ने भीड़ में खड़े लोगों पर कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल फरार चालक की तलाश जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button