राजेंद्रग्राम में बलवा परेड: दंगाइयों ने किया पथराव, TI के नेतृत्व में पुलिस ने संभाला मोर्चा
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। त्योहारों और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र पाल के नेतृत्व में थाना राजन ग्राम प्रांगण में बलवा ड्रिल परेड कराई गई.
परेड में टियर गैस का उपयोग और बलवा/दंगों की स्थिति में पुलिस के द्वारा भीड़ के मध्य जा कर कार्रवाई का अभ्यास कराया गया.
थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल ने पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से कानून व्यवस्था, ड्यूटी में बलवा सामाग्री लेकर ड्यूटी करने की हिदायत दी. साथ ही नियमित बलवा ड्रिल करने के लिए निर्देशित किया.
साथ ही बलवा/कानून व्यवस्था की स्थिति में पुलिस का मूवमेंट किस प्रकार होना चाहिए. क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके बारे में भी बताया गया.
बलवा परेड में एसआई मंगला दुबे , एसआई दयावती सिंह, एएसआई यादवेंद्र सिंह ,मिजाजी राम प्रजापति , प्रधान आरक्षक तिलक सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह अवधेश सिंह एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे.