अनूपपुर में कुर्सियां सुनीं संवाद ! CM शिवराज के जलाभिषेक अभियान संवाद में खाली रहीं कुर्सियां, खानापूर्ति करते नजर आए अधिकारी-कर्मचारी

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के ग्राम कहूला में ‘जल अभिषेक अभियान’ अभियान का शुभारंभ किया. इसके तहत 5 हजार से अधिक अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों और पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत 10 हजारी पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों का प्रदेशव्यापी आगाज किया गया.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि पानी पृथ्वी का अमृत है. पानी का बचाव करना हम सभी के लिए आवश्यक है. हम पुराने जल स्रोतों को सुदृढ़ कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीएम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया.
जनपद पंचायत बदरा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे. लेकिन काफी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. सीएम के जलाभिषेक अभियान को पूरे प्रदेश में उत्साह के रूप में देखा गया तो वहीं दूसरी ओर जिले के अनूपपुर जनपद के परिसर में जल अभिषेक अभियान में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई पड़ीं.
कार्यक्रम की औपचारिकता के रूप में जनपद के अधिकारी व कर्मचारी खानापूर्ति करते नजर आए. संपूर्ण कार्यक्रम में जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता नदारद रहीं. दूसरी तरफ, जिला प्रशासन के अनुसार पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण से 6 लाख 85 हजार घन मीटर जलभराव क्षमता में वृद्धि होगी. 1603 हेक्टेयर भूमि के सिंचित रकबे में वृद्धि होगी. 1660 क्यूबिक मीटर जल संरचना में मछली उत्पादन तथा 795 क्यूबिक मीटर जल संरचना में सिंघाड़ा उत्पादन कार्य का लक्ष्य है.
हू
जल की बूंद-बूंद का संचय वर्तमान समय की मांग है. यह कार्य सामाजिक जुड़ाव और जल संचय के वातावरण निर्माण से संभव है. केन्द्र एवं राज्य की सरकार जल को सहेजने के लिए निरन्तर प्रयासरत है. जल अभिषेक अभियान इसी की बानगी है. ये विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत जमुड़ी के रामसागर तालाब परिसर में आयोजित जिला जल संसद कार्यक्रम में व्यक्त किए.
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया कि वर्ष 2022-23 की जल अभिषेक कार्ययोजना अनुसार 17 तालाब, 2176 खेत तालाब, 6 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, 170 गेबियन संरचना, पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत 566 तालाब, 20 चेक डेम, 76 स्टॉप डेम व अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 95 तालाब व स्टॉप डेम, चेक डेम के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. (Jalabhishek campaign in Madhya Pradesh) (Jalabhishek campaign fail in Badra)
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001