अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. जिसमें कक्षा 12वीं प्रगति मित्तल ने टॉप किया है. 10वीं में नैंसी दुबे ने टॉप किया है. वहीं अनूपपुर के 10वीं के छात्र शौर्य सिंह साकेत 487 अंक और 12वीं में चंद्र प्रकाश प्रजापति (विज्ञान – गणित) में 486 अंक के साथ एमपी में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.
अनूपपुर 10वीं कक्षा का छात्र शौर्य सिंह साकेत अमरकंटक रोड के पास रहता है. उसने 10वीं बोर्ड में मध्य प्रदेश में 10वां स्थान पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है.
अनूपपुर में पढ़ने वाले चंद्र प्रकाश प्रजापति ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया.
जिले में हाईस्कूल का 73 फीसदी और हाई सेकेंडरी का 81 फीसदी रिजल्ट है. हाईस्कूल में जिले को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिला है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी.
परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे. नियमित परीक्षार्थी 6 लाख 29 हजार 381 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 68 हजार 499 थे.
72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है.
प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं और 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं. प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है.