अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. डंपर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना बीती रात की है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिजुरी से कोठी जाने वाली सड़क पर हुआ है. क्योटार तिराहे पर बाइक और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मरने वालों की पहचान लालन पाव (45 वर्ष) निवासी सजाटोला, रामा बैगा (50 वर्ष) निवासी बहेराबन्ध के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद बिजुरी रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि हाइवा ट्रक मालिक मौके पर पहुंचकर सहायता राशि दें. पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.