छत्तीसगढ़स्लाइडर

आश्रम, बुलडोजर और आक्रोश: मउली सरकार के अवैध आश्रम पर चला सरकारी बुलडोजर, इधर समर्थकों में गुस्सा, अमरकंटक बंद और कलेक्ट्रेट घेराव की दी चेतावनी

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़।  अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शासकीय भूमि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ राजस्व प्रशासन ने कार्रवाई की है. अमरकंटक के नर्मदा नदी के तट पर कपिला संगम स्थित काली गुफा आश्रम को नेस्तनाबूद कर दिया गया है. इसे लेकर समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. साथ ही अन्य कब्जाधारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार यह आश्रम रामानंदाचार्य राजराजेश्वर मउली सरकार का है, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पोकलेन और जेसीबी की मदद से एक करोड़ से अधिक का अवैध निर्माण हटाया है. माई की बगिया के पास भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.

इस कार्रवाई को लेकर मउली सरकार के समर्थकों और आदिवासियों ने कहा कि अमरकंटक में कई ऐसे आश्रम हैं, जो अवैध हैं, कई जमीनों पर अधिग्रहण किया गया है, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है. इससे समर्थकों में आक्रोश है. अमरकंटक बंद की चेतावनी दी है. साथ ही सभी अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.

समर्थकों ने कहा कि पुष्पराजगढ़ में मउली सरकार के हजारों समर्थक हैं, जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है. ग्राम जोड़ो अभियान के तहत आदिवासियों को जागरूक किया जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने अन्य कब्जाधारियों पर कार्रवाई नहीं की. आने वाले समय में प्रशासन को जन आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.

Show More
Back to top button