स्लाइडर

किरर घाट फिर क्षतिग्रस्त, जनता में आक्रोश: शांति समिति की बैठक में जल्द पूरा करने मिला आश्वासन, विधायक और अधिकारियों ने बक़रीद त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

पुष्पराजगढ़। बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए थाना परिसर राजेंद्रग्राम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में किरर घाट मार्ग क्षतिग्रस्त होने को लेकर भी चर्चा हुई. घाट का जल्द मरम्मत कराकर चालू कराए जाने की मांग उठी. जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला है.

किरर घाट मार्ग अवरुद्ध होने पर भी चर्चा

शांति समिति की बैठक में विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि विगत 5 दिनों से किरर घाट मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कलेक्टर के आदेश से मार्ग को बंद करा दिया गया है. लेकिन आज तक उसे पुन: आवागमन के लिए चालू करने में किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और न ही क्षतिग्रस्त मार्ग को पुनः प्रारंभ किए जाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की पहल मरम्मत का कार्य नही कराया जा रहा है.

जिस कारण पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है. किरर घाट मार्ग अवरुद्ध होने से अत्यधिक परेशानी हो रही है. फल, सब्जी, किराना और आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है. अन्य सामग्री के दाम बढ़ गए हैं. बस का किराया ₹40 की जगह ₹80 हो गया है. जैतहरी होकर राजेंद्रग्राम आने जाने में 3 रेलवे फाटक में रुक कर इंतजार करना पड़ता है. जिससे समय की भी बर्बादी होती है. काफी इंतजार करना पड़ता है.

किरर घाट के अवरूद्ध मार्ग की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए

इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों और ट्रांसपोर्टर ने किरर घाट मार्ग अवरुद्ध होने की बात कहे जाने पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि इस मार्ग के बंद हो जाने से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उनको नुकसान भी हो रहा है. इसे नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा क्षेत्र में अधिकांश लोग गरीव हैं जो मजदूरी पर निर्भर है.

ऐसे में अनूपपुर आने जाने में उनका अधिक किराया वह समय देना पड़ रहा है. खाद्य सामग्री के दाम भी इसके कारण बढ़ गए हैं. इस मार्ग की मरम्मत का कार्य समय सीमा में मार्ग प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो इसके लिए उग्र आंदोलन भी करना पड़ेगा तो करेंगे.

एसडीएम ने किरर घाट मार्ग सीघ्र प्रारम्भ कराए जाने की बात कही

एसडीएम अभिषेख चौधरी ने बैठक में कहा कि कलेक्टर मैडम से इस सम्बंध में चर्चा कर मार्ग को सीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाएगा. इसके लिए टेक्निकल टीम बुलाई गई है. मरम्त का कार्य सीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जाएगा.

बक़रीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए

विधायक फुंदेलाल सिंह ने बक़रीद के त्यौहार को परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए कहा. एसडीएम अभिषेक चौधरी ने कहा कि बक़रीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए.

इस बैठक में विधायक फुंदेलाल सिंह, एसडीएम अभिषेक चौधरी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, तहसीलदार टी आर नाग, टीआई नरेंद्र पाल, संतोष पांडेय और नवागत सरपंच अर्जुन सिंह शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न की गई. बैठक में बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने पर चर्चा की गई.

Show More
Back to top button