स्लाइडरजुर्म

अनूपपुर ब्रेकिंग न्यूज: कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ समेत 2 MLA पर महिला से छेड़छाड़ के इल्जाम, ट्रेन में नशे में होने का आरोप, शिकायत दर्ज

अनूपपुर। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर है. महिला ने सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह अपने नवजात बच्चे के साथ रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। देर रात दोनों विधायकों ने नशे की हालत में उनके साथ बदसलूकी की. महिला ने सागर जीआरपी और भोपाल जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों विधायकों पर शराब के नशे में होने का आरोप भी लगा है.

दरअसल रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में गुरुवार को b1 कोच में सफर कर रही महिला ने सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर शराब पीकर अभद्रता करने की शिकायत पति से की। जिसके बाद महिला के पति ने प्रधानमंत्री से लेकर रेलवे पुलिस, जबलपुर डीआरएम और आरपीएफ को ट्वीट कर महिला से अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई।

पति के ट्वीट के बाद सागर जीआरपी पुलिस ने महिला को ट्रेन में अटेंड किया। जिसके बाद बीना में महिला की शिकायत दर्ज की गई। इसके साथ ही महिला ने भोपाल जीआरपी में भी शिकायत की है। जीआरपी थाना प्रभारी एमएस सोमवंशी ने बताया कि महिला ने शिकायत की है।

इस पर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि महिला के साथ किसी ने बदतमीजी नहीं की है। सीट को लेकर महिला से बहस हुई थी. हमारी सीट पर महिला बैठी हुई थी। सीट हटाने को लेकर बहस हुई थी. बिना विवाद के मुद्दा बनाया गया। कोच के अंदर सिर्फ चार लोग मौजूद थे।

इस मामले में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उनके कोच पर सामने की सीट में बैठी महिला के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के साथ से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ भी उनके साथ थे। सुनील सराफ पर भी महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है।

Show More
Back to top button