![अनूपपुर को शिवराज ने दी बड़ी सौगात: जिले को मिली 19 नई एंबुलेंस, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं अनूपपुर को शिवराज ने दी बड़ी सौगात: जिले को मिली 19 नई एंबुलेंस, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220429-WA0004.jpg?fit=912%2C460&ssl=1)
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने भोपाल में 2 हजार से अधिक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, बेसिक सपोर्ट एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 19 एंबुलेंस अनूपपुर जिले में प्राप्त हुई हैं. इन सभी एंबुलेंस को आज लॉन्च किया गया. संजीवनी को एप से जोड़ा जाएगा. जिसमें संजीवनी, 108 और जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस शामिल हैं.
अनूपपुर जिले में मिली 19 एंबुलेंस में से 9 जननी एक्सप्रेस, 9 एडवांस लाइफ सपोर्ट और एक बेसिक सपोर्ट एम्बुलेंस है. जो 30 अप्रैल की शाम तक जिले में पहुंच जाएगी. इससे घायलों को एम्बुलेंस सेवा और गर्भवती महिलाओं को जननी एक्सप्रेस सेवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सही समय पर उपलब्ध होगी.
संजीवनी 108 एप से एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी. सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों के मरीज भी एंबुलेंस की बुकिंग कर सकेंगे. संजीवनी एप के जरिए मरीज अस्पतालों का चयन कर एंबुलेंस की बुकिंग कर सकेंगे. उन्हें रियल टाइम लोकेशन भी मिलेगी. कॉल करने पर ग्रामीण इलाकों में 15 मिनट के अंदर शहरी इलाकों में 23 मिनट के अंदर सेवा मिल जाएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001