छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में रोजगार सहायक का गजब कारनामा: PM आवास का लाभ लेने अपनी मां के 4 पति और अपने बना डाले 4 बाप, जानिए किसे बनाया पति और बाप ?

अनूपपुर। जिले के एक तत्कालीन रोजगार सहायक ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने गजब का कारनामा किया है. रोजगार सहायक ने अपनी मां के 4 पति और अपने 4 बाप बना डाले. खुद की मां को सास बना दिया. इस कारनामे पर अब अनूपपुर जनपद पंचायत सीईओ ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दरअसल यह पूरा मामला जिला पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार का है. जहां तत्कालीन प्रभारी सचिव एवं रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे ने पीएम आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. लगातार शिकायतों के बाद जिला स्तर पर कमेटी गठित कर जांच की गई थी. जिसमें सभी कारनामे उजागर हुए.

नाबालिग लड़की से RAPE: बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, फिर किया कुकर्म, रेपिस्ट अरेस्ट

रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे ने अपने तीन सगे भाईयों सहित स्वयं की पत्नी को पीएम आवास का लाभ दिलाया. अपनी मां गुलईची बाई को अपने भाईयों के ससुर और अपने ससुर की पत्नी बनाकर लाभ दिलाया है.

अपनी पत्नी प्रेमा बाई के नाम से स्वीकृत किया गया. पीएम आवास के जियो टैग करते समय मकान के सामने अपने 15 वर्षीय बड़े पुत्र की फोटो लेकर जियो टैग करवा लिया है.

जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के तीन भाई सुरेश चौधरी, राजाराम चौधरी व कमलेश चौधरी हैं. जहां वर्ष 2018-19 में रोजगार सहायक ने अपने भाई राजाराम की पत्नी सावित्री चौधरी, अपनी पत्नी प्रेमा बाई व भाई कमलेश की पत्नी कमलेश्वरी के नाम से पीएम आवास स्वीकृत करवाया. अपनी मां को अपने भाइयों के ससुर की पत्नी बनाया, फिर अपनी पत्नी के नाम को मंजूरी दी.

मैं हंसती जरूर हूं, लेकिन जिंदगी से थक हार चुकी हूं: अनूपपुर में 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया का कहना है कि पीएम आवास में गड़बड़ी करने पर रोजगार सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए है. आगे क्या कुछ अपडेट है जानकारी ली जाएगी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button