ट्रेंडिंगधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में सावन में दिखा अद्भुत नजारा: प्रेम मिलन करते नजर आए नाग-नागिन, आस्था और कौतूहल का बना रहा माहौल

Anuppur District Court premises love meeting of Naag-Nagin: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला सत्र न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय अनोखा और दुर्लभ दृश्य देखने को मिला, जब नाग-नागिन का जोड़ा खुले में प्रेम मिलन करता दिखाई दिया। यह नजारा करीब 30 मिनट तक चला, जिसे देखकर न्यायालय परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आम लोगों की भीड़ जुट गई।

लोग हैरान होकर इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर नाग-नागिन को निहारते रहे। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कोर्ट परिसर में मेटिंग कर रहे थे नाग-नागिन

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को कोर्ट परिसर के खुले हिस्से में एक नाग और एक नागिन का जोड़ा मेटिंग कर रहा था। यह दृश्य बहुत ही शांतिपूर्ण और चौंकाने वाला था। नाग-नागिन एक-दूसरे के चारों ओर लिपटे हुए थे, जैसे किसी प्रेम नृत्य में खोए हुए हों। इस नजारे को देखने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के साथ आम नागरिक भी काफी संख्या में जमा हो गए।

सावन में मेटिंग का समय, सर्प विशेषज्ञों की चेतावनी

सर्प विशेषज्ञ शशिधर अग्रवाल और छोटेलाल यादव ने बताया कि सावन का महीना सांपों के लिए मेटिंग का समय होता है। इस दौरान नाग-नागिन का जोड़ा एक-दूसरे के साथ कई मिनटों तक इस प्रकार देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सांपों के इस प्रकार के व्यवहार को देखना दुर्लभ और प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसे परेशान नहीं करना चाहिए।

यदि कोई नाग-नागिन का जोड़ा सड़क या रास्ते में दिखे तो उन्हें छेड़ने की बजाय धीरे से वहां से हट जाना चाहिए। किसी प्रकार के खतरे की स्थिति में स्थानीय प्रशासन या सर्प विशेषज्ञों से संपर्क करें।

धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ा है यह दृश्य

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव और नागों की पूजा का विशेष समय होता है। नागों को भगवान शिव का प्रिय माना जाता है। इस महीने में नाग-नागिन का इस तरह से दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे दृश्य प्रायः कम ही देखने को मिलते हैं, इसलिए लोगों में इसे लेकर आस्था और कौतूहल दोनों का माहौल रहा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button