छत्तीसगढ़जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

अनूपपुर CRIME BREAKING: रेलवे स्टेशन से 160 तोतों के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की कैद और 10 हजार का जुर्माना

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। वन विभाग (Forest Department in anuppur) ने तोते की तस्करी करने वाले खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 160 तोते के साथ युवक को वन विभाग ने गिरफ्तार (Youth arrested with 160 parrots in anuppur) किया है. युवक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेचने के लिए ट्रेन से जा रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम ने अनूपपुर में धर दबोचा.

दरअसल, 9 फरवरी 1016 को वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी. एक युवक तोते को अवैध तरीके से पिंजरे में बंद कर रायपुर ले जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से 190 छोटे पिंजड़े (found 190 small cages from the accused in anuppur) भी मिले हैं.

यह कार्रवाई अनूपपुर वन विभाग (Anuppur Forest Department) ने अनूपपुर के प्लेटफार्म नं. 1 में (platform no.1 in Anuppur) की है. पुलिस ने आरोपी युवक शेख रहीम पुत्र शेख रहीम को गिरफ्तार किया है. आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गोगांव का रहने वाला है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 3 साल की कैद और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी है. आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी अब सलाखों के पीछे है.

30 में खरीदकर 90 रुपये में बेचता था
बताया जा रहा है कि युवक कटनी से 30 रुपये में तोता खरीदता था. रायपुर के आसपास के इलाकों में तोते को 90 से 100 रुपये में बेचता था. आरोपित युवक तोता बेचने के लिए कटनी से रायपुर जा रहा था, लेकिन इससे पहले कि युवक ट्रेन से आगे की यात्रा कर पाता कि वन विभाग ने युवक को पकड़ लिया.

मंडलाधिकारी अब्दुाल अलीम अंसारी के सहयोग/निर्देशन में राज्य की ओर से सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेदय ने अभियोजन के समर्थन में सभी आवश्यक साक्षियों के साक्ष्य एवं दस्ता वेज प्रस्तुत किए. न्यायालय में साक्षियों की उपस्थिति के संबंध में वन विभाग की ओर से न्यायालय में पदस्थ वनरक्षक रामसखी पटेल का विशेष सहयोग रहा, जिससे मामले का निराकरण त्वरित संभव हो पाया है. मामले में जांच एवं विवेचना वन परिेक्षेत्र सहायक अशोक कुमार निगम एवं रिचर्ड रेगीराव ने किया था.

Show More
Back to top button