अनूपपुर। अनूपपुर (Anuppur) जिले में एक युवक ने ट्रेन (train) के आगे कूदकर आत्महत्या (committed suicide) कर ली. चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना चेचाई थाना (Chechai police station) इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर मेडियाराश के पास युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है. युवक चकेठी से मेडियाराश गांव की ओर जा रहा था कि तभी बगल से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गया.
जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान ओम प्रकाश सोनी (Om Prakash Soni) निवासी चकेठी (Chakethi) के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व चाचाई थाना पुलिस (Railway police and Chachai police) मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या (Suicide) के मामले की जांच की जा रही है.