आधीरात चेकपोस्ट पर अनूपपुर कलेक्टर की दस्तक: पुष्पराजगढ़ के इन इलाकों का लिया जायजा, जगह जगह सख्त पहरा के निर्देश

अनूपपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने 13 अक्टूबर की अर्द्ध रात्रि में जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों से जांच की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को सतत् रूप से भ्रमण कर मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजेन्द्रग्राम के लांघाटोला और डिण्डौरी जिले के सीमा से लगे चंदनघाट चेकपोस्ट का निरीक्षण कर तैनात अधिकारियों को मौके पर जांच संबंधी निर्देश दिए।
जिले के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा भी सतत् रूप से भ्रमण कर क्षेत्र में नजर रखने के साथ ही निर्वाचन की दृष्टि से बनाए गए टीमों के कार्यो की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS