अनूपपुर l मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में इन दिनों नाराजगी का दौर जारी है. कलेक्टर साहब आए दिन अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हैं, लेकिन मजाल है कि सरकारी नुमाइंदे नाराजगी को अमल करें. अब उनको कलेक्टर साहब की नाराजगी की आदत हो गई है, यूं कहें की नाराजगी अब मीटिंग में चाय नाश्ता हो गया है, अभी खाय सुबह भूल गए. कहा तो ये जा रहा है कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की नरमी का सरकारी नुमाइंदे भरपूर फायदा उठा रहे हैं. कलेक्टर साहब लापरवाही पर कार्रवाई नहीं करते, जिससे अधिकारी कर्मचारियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. अब ठहरे कलेक्टर साहब नाराजगी व्यक्त कर शांत हो जाते हैं. बस इसी तरह गाड़ी चल रही है, ये हम नहीं पब्लिक कहती है.
कलेक्टर साहब फिर क्यों हुए नाराज ?
दरअसल, बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे 39 मॉडल छात्रावासों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए छात्रावासों के मरम्मत संबंधी निर्माण कार्य एवं छात्रावास की सुविधाओं से संबंधित सामग्री की आपूर्ति संबंधी सभी कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्माण कार्यों के गुणवत्ता के साथ ही पेन्टिंग की क्वालिटी उच्च गुणवत्ता की रखने के निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर ने आहार अनुदान योजना के तहत बैगा समुदाय को हितलाभ दिए जाने के संबंध में ई-केवायसी कार्य की जानकारी ली गई. लक्ष्य के अनुरूप ई-केवायसी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों के वन अधिकार पट्टे प्रदाय करने के कार्य का रिव्यू कर प्राप्त दावों का निपटारा करने और अमान्य किए गए दावों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के पीड़ित वर्गों को राहत राशि प्रदान करने के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की एवं पीड़ितों को शीघ्र राहत राशि भुगतान के संबंध में निर्देशित किया.
निलंबित करने के निर्देश दिए
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षकों की क्रमोन्नति तथा लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि अनुकम्पा नियुक्ति के 8 प्रकरण लंबित हैं, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लिपिक दिनेश प्रजापति को निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का नियमानुसार तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने महाविद्यालयों के पात्रताधारी विद्यार्थियों को दिए जाने वाले छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र छात्रवृत्ति दिलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने छात्रावासों में निर्धारित संख्या अनुसार शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर ने गत दिवस कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ तथा अनूपपुर के भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने बस्ती विकास मद अंतर्गत पिछले वर्ष में स्वीकृत कार्यों के प्रगति एवं वर्तमान वर्ष में प्राप्त आवंटन की समीक्षा की तथा डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत किए गए कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यार्थियों के नामांकन प्रक्रिया तथा निःशुल्क पुस्तक वितरण की समीक्षा की. उन्होंने पात्र विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण तथा छात्राओं की स्कूटी योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ की समीक्षा की. उन्होंने पीएम श्री स्कूल योजनांतर्गत जिले के चयनित 6 विद्यालयों का प्राक्कलन शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए.
बता दें कि बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एस.के. बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो सहित सर्व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
कलेक्टर कब कब हुए नाराज ?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक