स्लाइडर

अनूपपुर BREAKING: औचक निरीक्षण में स्कूल से कई शिक्षक मिले नदारद, 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, डिप्टी कलेक्टर के एक्शन से हड़कंप 

 अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं पिपरिया के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य का जायजा लिया. इस दौरान लापरवाह टीचर्स के खिलाफ़ कार्रवाई की, जिससे हड़कंप मच गया है.

निरीक्षण के दौरान पिपरिया हायर सेकेंडरी स्कूल बंद पाए जाने पर 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. इस दौरान कई स्कूलों के शिक्षक गायब मिले।

सहायक आयुक्त ने बताया कि 8 फरवरी को शाम 4 बजे पुरानी बस्ती अनूपपुर और पिपरिया के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जहां पिपरिया के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 9 शिक्षकों को रजिस्टर में हस्ताक्षर कर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है.

उच्च माध्यमिक शिक्षक रामखेलावन गढ़ा, माध्यमिक शिक्षक ऋषि कुमार मिश्रा, रेखा मरावी, नीतिलता बीजी, नीतू कुमारी, प्राशी मनोज कुमार सोनी, संजू तिवारी व पुनीता पयासी को शुक्रवार को 3 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी कर शैक्षणिक व्यवस्था में लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जवाब संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उधर, सहायक आयुक्त ने मौके पर मौजूद शिक्षकों से शिक्षण कार्य की जानकारी ली. उन्होंने भ्रमण के दौरान शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

Show More
Back to top button