स्लाइडर

अनूपपुर में खुद को तोड़कर भारत जोड़ने निकले कांग्रेसी: दो विधायकों ने अलग-अलग निकाली यात्रा, क्या MLA सुनील सर्राफ ने फुंदेलाल को इशारों-इशारों में बताया बीजेपी का दलाल ?

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुर्खियों में है, लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प यात्रा अनूपपुर जिले में देखने को मिल रही है. पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह ने पहले भारत जोड़ो की जगह ‘भारत छोड़ो यात्रा’ का बयान दिया था. अब कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने फुंदेलाल की यात्रा को भाजपा के टुकड़ों में पलने वाले दलाल की यात्रा करार दे दिया है.

दरअसल, अनूपपुर के कोतमा विधानसभा में दो विधायकों की भारत जोड़ो यात्रा अलग-अलग निकली. पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने अलग-अलग इलाकों में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस भारत जोड़ने की बात कह रही है, लेकिन यहां तो आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेसी टूटते दिखाई दे रहे हैं.

विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कोतमा से कोई अन्य अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई है. कुछ भाजपा के टुकड़ों में पलने वाले दलाल जो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं. भाजपा के इशारे में काम करते हैं.

इस तरह विधायक दूसरे विधायक की यात्रा को बीजेपी का दलाल बता दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दी गई है. आने वाले समय में उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह का कहना है कि शब्दों को ध्यान से बोलना चाहिए, वे क्या कह रहे हैं. भाववेश में विधायक ऐसा बोल गए होंगे, लेकिन हम मानते हैं कि उत्साह के कारण उन्होंने ऐसा कहा होगा.

बता दें कि सुनील सराफ ने अपनी यात्रा कोतमा के ग्रामीण क्षेत्रों से की है. इसका समापन भी ग्रामीण क्षेत्रों में ही होगा. वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह की यात्रा कोतमा के गांधी चौराहे से शुरू होकर अनूपपुर-डिंडोरी की सीमा चंदन घाट तक जाएगी. सीमा के पास विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भारतीय संविधान एवं तिरंगा झंडा सौंप कर इस यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा.

देखिए वीडियो

 

Show More
Back to top button