स्लाइडर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022: राजेंद्रग्राम पुलिस और प्रशासन की टीम ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार सहिता का पालन समेत दी गई कई जानकारियां

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना राजेंद्रग्राम से पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में थाना राजेंद्रग्राम से मुख्य बाजार होते हुए करौंदी तिराहा तक निकाला गया.

इसके बाद ग्राम शिवरीचंदास, पटना, धनपुरी, नवगवां, भमरहा, लैढ़रा , उफरीकला, मेढा़खार, करपा होते हुए सरई, तरंग , अमदरी, सेनदुआरी, लैहरपुर, तुलरा, सरईटोला, बेनीबारी, लीलाटोला, कोहका, बेलडोगरी, देवरा, बम्हनी, गिरारी, धीरूटोला, लखौरा, बसनिहा होते हुए राजेंद्रग्राम में समाप्त किया गया. राजेंद्रग्राम थाना, बेनीबारी थाना एवं सरई चौकी का पुलिस बल सम्मिलित रहा.

फ्लैग मार्च के दौरान मतदान से संबंधित जागरूकता, आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा धारा 144 के संबंध में आम जनता को अवगत कराया गया.

फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनाली गुप्ता, नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे , थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाॅल, बेनीबारी थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, चौकी प्रभारी सरई बीएल परस्ते, अन्य प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Show More
Back to top button