मनोरंजन

पुष्पराजगढ़ हाथी BREAKING: फिर धमक पड़ा गजराजों का दल, दंतेल हाथियों की चिंघाड़ से दहल रहा इलाका, देखिए VIDEO

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. तीन दंतैल हाथियों का समूह एक बार फिर अनूपपुर जिले की सीमा में आ गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

दरअसल, डिंडौरी और अनूपपुर जिले की सीमा पर हाथी आतंक मचा रहे हैं. धीऱे-धीरे कर के जगंल के रास्ते पुष्पराजगढ़ की ओर हाथियों का समूह बढ़ता जा रहा है. इससे वन अमला भी अलर्ट मोड पर है. लोगो को सावधानी और सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

दरअसल, विगत दो माह से अनूपपुर जिले में विचरण कर रहे तीन हाथियों का समूह 28 मई को राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के तुलरा बीट अंतर्गत टिकरादूधी गांव में डेरा जमाए हुए हैं. अनूपपुर-डिंडोरी सीमा पर हैं.

इस मामले में फॉरेस्टर सत्यदेव सिंह ने बताया कि विगत 2 दिन से तीन हाथियों का समूह तुलरा बीट के टिकरादूधी के आसपास विचरण कर रहे हैं. एक हाथी डिंडोरी सीमा में है और दो हाथी अनूपपुर जिले की सीमा में हैं.

अनूपपुर और डिंडोरी जिलों वन अमला हाथियों पर लगातार निगरानी कर रहा है. अभी तक इन हाथियों ने किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई है. आज रात में इन हाथियों का मूवमेंट किधर होता है, यह सुबह तक पता लगेगा.

सत्यदेव सिंह ने बताया कि आमजनों की सुरक्षा के लिए राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र का वन अमला और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. हाथियों के समूह के आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button