अमरकंटक में बाघ को लेकर अलर्ट: तीन दिन से ज्वालेश्वर धाम में डेरा जमाया, एक गाय का शिकार, लोगों में डर का माहौल

Anuppur Amarkantak alert about tiger: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक इलाके में बाघ ने दहशत का माहौल बना रखा है। अमरकंटक से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ज्वालेश्वर धाम में पिछले तीन दिनों से बाघ डेरा जमाए हुए है। 19 जनवरी की रात से यहां नजर आ रहा यह बाघ एक गाय का शिकार भी कर चुका है। बाघ शिकार को लैंटाना की झाड़ियों में ले जाकर खा गया।
वन विभाग रख रही बाघ पर नजर
स्थानीय लोगों ने बाघ के कई वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने 21 जनवरी को पुष्टि की थी कि गाय का शिकार करने के बाद भी बाघ अभी भी क्षेत्र में मौजूद है। 22 जनवरी को भी ज्वालेश्वर धाम के आसपास बाघ देखा गया था। वन विभाग की टीम लगातार बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
बाघ ने मेढ़खार में तीन दिनों तक डेरा जमाए रखा
अनूपपुर जिले के लिए यह कोई नई चुनौती नहीं है। क्षेत्र में हाथियों का एक समूह पहले से ही स्थानीय गांवों में उत्पात मचा रहा है। करीब एक माह पहले भी एक बाघ ने मेढ़खार में तीन दिनों तक डेरा जमाए रखा था। तब से लगातार जिले में बाघों की मौजूदगी दर्ज की जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS