स्लाइडर

राजेन्द्रग्राम ACCIDENT NEWS: बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस, सड़क से लेकर अस्पताल तक चीख-पुकार, 8 लोगों की…!

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़: थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस सड़क पर पलट गई, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.

दरअसल, पिपरहा के मोड़ पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 8 यात्रियों को चोटें आई हैं. घटना के बाद 108 एंबुलेंस और 100 डायल को सूचना दी गई, जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है.

जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह सबरी कंपनी की है, जिसका नंबर सीजी 10 2022 जो शहडोल से अमरकंटक जा रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम पिपरहा के पास बस की रफ्तार काफी तेज थी. बस के सामने एक बैल आ जाने से अनियंत्रित हो गई. बैल को ठोकर मारते हुए खेत में जाकर पलट गई. ठोकर से बैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

घायलों में कमलावती पनिका, राजेश पनिका, मानवत्ति सिंह, रेखा देवी महोवे , कुमारी सिमरन पाटले, तिलक राज सोनवानी , मानु बाई गोड, सुलोचना गोड का शामिल है.

बता दें कि घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल कोई हताहत की खबर नहीं है, सभी का इलाज जारी है.

Show More
Back to top button