अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवारों ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी. इस खौफनाक हादसे में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो लड़कों ने खड़ी बोलेरो को पीछे से टक्कर मारी है. हादसे में 17 साल के विकास सिंह पिता भगत सिंह की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. वहीं दूसरे लड़के शिवम का इलाज राजेन्द्रग्राम स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लड़के हरसवाह गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के घर से राजेन्द्रग्राम जा रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत से सामना हो गई. ये भीषण हादसा शिवरी चंदास के पास हुआ है.
मामले की जानकारी लगते ही राजेंद्रग्राम पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची. फिलहाल राजेन्द्रग्राम पुलिस घटना की जांच में जुटी है.