IPL की दो नई टीमों का ऐलान: अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खेलेंगी आईपीएल, 13 हजार करोड़ में बिकी दोनों टीम
नई दिल्ली। IPL 2022 की 2 नई टीमों की घोषणा की गई है. आईपीएल के अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी मैदान में उतरेंगी. अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने खरीदा है, जबकि लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा है. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम को 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इन दोनों IPL 2022 टीम की बोली दुबई में हुई है. इस बोली में अदाणी ग्रुप, टोरेंट और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी हिस्सा लिया, लेकिन उनकी बोली 5000 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई. वहीं संजीव गोयनका ग्रुप ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीद लिया. संजीव गोयनका ग्रुप के बाद सीवीसी कैपिटल ने सबसे ज्यादा बोली लगाई. वह अहमदाबाद को खरीदने में कामयाब रही.
IND vs PAK, T20 World Cup: भारत की हार के 5 गुनहगार, जिनके कारण बदल गया इतिहास, जानिए कौन हैं ?
IPL 2022 के लिए दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. इन सभी ने टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे थे. आपको बता दें कि सीवीसी कैपिटल ने हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा, फॉर्मूला वन और रग्बी टीमों को खरीदा है. अब उन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम को खरीद लिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंU