स्लाइडर

बड़ी खबर: MP में पंचायत और निकाय उप चुनाव की तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू, जानिए कब होगा मतदान और कब आएंगे परिणाम

Madhya Pradesh By-Election 2023: मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नगरीय निकायों के 11 पार्षद, जिला पंचायत के दो सदस्य, जिला पंचायत के पांच सदस्य, 68 सरपंच व 12 हजार 571 पंच के पदों पर उपचुनाव 13 जून को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम (Madhya Pradesh By Election) 2023 की घोषणा कर दी. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना प्रकाशित होने के साथ ही 23 मई से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 30 मई तक चलेगी. 31 मई को इनकी जांच होगी. दो जून तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. उसी दिन चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

MP का अनोखा बकरा ! कीमत 1 करोड़ और बोली इतने लाख, खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मतदान 13 जून को नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. नगरीय निकायों में मतगणना व परिणाम की घोषणा 16 जून को होगी. वहीं, पंच पद के मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर होगी.

MP में भीषण सड़क हादसा: कहीं ट्रक ने कार को तो कहीं कार ने बाइक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

सरपंच, जिला व जिला पंचायत सदस्यों के मतगणना प्रखंड मुख्यालय पर 17 जून को सुबह आठ बजे से होगी. पंच के चुनाव के नतीजे 19 जून को, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य के 17 जून को और जिला पंचायत सदस्य के 19 जून को घोषित किए जाएंगे. पंच का चुनाव बैलेट से होगा. सरपंच और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा.

पंचायतों में निर्वाचन

त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा. जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन पन्ना और सतना जिले के एक-एक वार्ड में होगा. जनपद पंचायत सदस्य का निर्वाचन जिला टीकमगढ़, डिंडौरी एवं रायसेन में एक-एक और शहडोल में दो वार्ड में होगा.

11 पार्षदों का होगा निर्वाचन

नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा. नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद का निर्वाचन होगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button