स्लाइडर

Indore News: नाराज एमआईसी मेंबर बोले-अफसरों ने हमसे पूछा तक नहीं और भेज दिए दूसरे शहरों में जानवर

विस्तार

 

नगर निगम में पार्षदों की अफसरों के साथ पटरी नहीं बैठ रही है। मंगलवार को हुई महापौर परिषद बैठक में अफसरों के सामने ही एमआईसी मेंंबरों ने एक बार फिर  शिकायतों को पुलिंदा खोलकर रख दिया।  एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाडि़या ने कहा कि प्राणी संग्रहालय से जानवर दूसरे शहरों में भेज दिए। इस बारे में न हमसे पूछा न अफसरों ने बताया। अखबार में खबरें पढ़कर हमें पता चलता है। यह रवैया ठीक नहीं है।

एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने एक महिला अपर आयुक्त पर निशाना साधा और कहा कि मेडम को हम पत्र भेजकर विभाग के बारे में जानकारी मांगते है, लेकिन न जानकारी भेजी जाती है और न चिट्ठी का जवाब आता है। जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने कहा कि रामकी कंपनी के काम मेें गड़बड़ी है। टंकियों के वाल्व ठीक से अपरेट नहीं हो रहे है। रात को पांच मीटर तक टंकी में पानी भरते है तो सुबह सप्लाई से पहले चार मीटर मिलता है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने कुछ इलाकों में अवैध नल कनेक्शनों का मुद्दा भी उठाया।

एमआईसी मेंबर जीतू यादव आईटीआई मैदान में खेल गतिविधियां बढ़ाने और खुद के वार्ड में कुश्ती का छोटा स्टेडियम बनाने की मांग रखने के बाद बैठक से उठकर चले गए। उन्हें शहर से बाहर जाना था। कुछ अन्य पार्षदों ने भी अफसरों की शिकायतें की। मेयर ने भी अफसरों से कहा कि वे जो निर्णय लेते हैै। उससे विभाग के प्रभारी को भी अवगत कराए। आपकों बता दें कि विकास यात्रा को लेकर  फरवरी के पहले सप्ताह में सिटी बस कार्यालय के हाॅल में जो बैठक हुई थी। उसमें पार्षदों ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था और कहा था कि पार्षदों की बातों को अफसर तवज्जों नहीं देते है। विकास कार्यों की फाइल अटका कर रखते हैै।

Source link

Show More
Back to top button