मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती में गड़बड़ी मामले में मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिये हैं. मंत्री ने कहा कि लगातार अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं. कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में इसे तत्काल ठीक करें।
Anganwadi recruitment scam in Mungeli: दरअसल, जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने मुंगेली महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से पूछा कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी कौन है. भर्तियों में शिकायतें ज्यादा आ रही हैं. कलेक्टर के नेतृत्व में इसे तत्काल ठीक करें।
सभी के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए
साथ ही विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा जा रहा है कि लगातार आ रही शिकायतों पर जल्द अधिकारी पर गाज गिर सकती है। आरोप हैं कि चहेते लोगों की भर्ती की गई। कई जगह कई अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।
जो सबसे अधिक पैसे दे रहा है उसे चुना जाता है – शिकायतकर्ता
Anganwadi recruitment scam in Mungeli: शिकायतकर्ता नागेश्वरी ने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी केवल उस उम्मीदवार का चयन कर रहे हैं जो सबसे अधिक पैसा दे रहा है, भले ही वह भर्ती के लिए अयोग्य हो। उनका चयन किया जा रहा है.
गांव की निवासी नहीं, फिर भी भर्ती
मुंगेली विकासखंड के कंचनपुर निवासी नागेश्वरी ने भी कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि मुंगेली परियोजना क्रमांक 2 में जिस आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती की गई है, उसका चयन किया जा रहा था, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है, जो वर्तमान में कंचनपुर गांव का निवासी नहीं है.
Anganwadi recruitment scam in Mungeli: दो साल पहले उसकी शादी हो गई और वह गांव छोड़कर चली गई। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए खुली बोली लग रही है, कौन ज्यादा पैसे दे रहा है. उनका चयन किया जा रहा है.
कैसे दे रहे है गड़बड़ी को अंजाम समझिये ..?
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली -1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 25 अप्रैल 2023 को विज्ञापन भर्ती निकाली गई, जिसमें विभाग के मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस को अनदेखा कर यह कहा गया है कि प्रभावशाली सूची गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला होने पर सक्षम अधिकारी अथवा सरपंच सचिव संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी सर्वे सूची का अतिरिक्त अंक दिया जाएगा।
इसमें भथरी, छतौना,बरदुली, करही,चारभाठा, नवागांव घु,बरेला, केशरूवाडीह ,धनगांव गो.,पीथमपुर, फरहदा, करही,नूनीयकछार,बलौदी पंचायत की भर्ती शामिल है।लेकिन 2 माह बाद इसी परियोजना कार्यालय में 19 जून 2023 को सोढ़ार पंचायत के गांधीनगर के लिए भर्ती विज्ञापन निकाली गई जिसमें साफ तौर पर लिखा है।
ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला होने पर प्रभावशील सूची से सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य किया जाएगा। इसमें सक्षम अधिकारी का कहीं उल्लेख नही है। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि एक ही परियोजना एक ही अधिकारी के द्वारा किस तरह से विभाग के गाइडलाइंस को दरकिनार कर न सिर्फ अलग अलग भर्ती नियम बनाकर विज्ञापन निकाली गई, बल्कि अपात्रों का चयन कर दिया गया।
पात्र अभ्यर्थी अधिकारियों के मनमाफिक नियम बनाने से वंचित रह गए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक विज्ञापन भर्ती में अभ्यर्थी को सरपंच सचिव का प्रमाण पत्र नही होने से अमान्य किया गया उसी विभाग के एक भर्ती में मान्य कर दिया गया।जबकि जिले के मुंगेली परियोजना 2,लोरमी,पथरिया के परियोजना कार्यालयों में सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र पर ही BPL का अतिरिक्त अंक दिया जा रहा है ।
बल्कि मुंगेली के परियोजना क्रमांक 1 में भी पूर्व में सक्षम अधिकारी के प्रमाणित होने पर 6 अंक दिया जाता रहा है, लेकिन नियमो में फेरबदल कर न सिर्फ गड़बड़ी बल्कि एक बड़े धांधली को अंजाम दिया जा रहा है ।
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से की शिकायत
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि भर्ती के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई है। बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात अधिकारी प्रमिला पांडे चहेते अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचा रही हैं। अलग-अलग नियम बनाकर भर्ती की जा रही है। परियोजना कार्यालय के अधिकारी अनियमितता बरत रहे हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS