छत्तीसगढ़स्लाइडर

एक तरफा प्यार में घोंटा एंकर का गला: दूसरे से इशिका का बात करना पसंद नहीं था, दोस्त के साथ मिलकर जान ले ली

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा की यूट्यूबर और एंकर इशिका शर्मा (22) हत्याकांड में पुलिस ने उसके ही सहयोगी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी रोहन पांडु छह साल से इशिका के साथ ही काम कर रहा था। इस दौरान एक तरफा प्यार के चलते उसे इशिका का किसी और से बात करना पसंद नहीं था। इसके चलते अपने दोस्त राजेंद्र सूर्या के साथ मिलकर शराब के नशे में उसका गला घोंट दिया। फिर घर से उसकी स्कूटी और गहने लेकर भाग निकला था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 



13 फरवरी को घर में मिला था शव

वार्ड नंबर 18 निवासी पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा का शव उसके ही घर के बेडरूम में सोमवार सुबह मिला था। घर में सिर्फ इशिका का भाई आर्यन शर्मा ही था। गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे। जब उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे कॉल किया को किसी ने रिसीव नहीं किया। इस पर उन्होंने चौकीदार को कॉल कर घर देखने के लिए भेजा। घर का दरवाजा खुला था और आर्यन के बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद था। उसने दरवाजा खोला और आर्यन के साथ दूसरे कमरे में गया तो वहां इशिका का शव पड़ा था। 


मुंगेली भागते हुए रास्ते में पकड़ा गया मुख्य आरोपी

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि हत्या की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गईं। सभी एंगल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान इशिका के सहयोगी रोहन के बारे में पता चला। वारदात के बाद से वह लापता था। पुलिस रोहन को तलाश रही थी। इस बीच उसे मुंगली मार्ग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य दोस्त राजेंद्र के साथ हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी बिलासपुर के मस्तूरी में भदौरा गांव के रहने वाले हैं। 


एक सप्ताह पहले रचा हत्या का षड्यंत्र

पूछताछ में आरोपी रोहन ने पुलिस को बताया कि वह इशिका से प्यार करता था। उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन उसे इशिका का दूसरे लड़कों से मिलना, फोन पर बात और मैसेज करना पसंद नहीं था। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद भी होता था। इशिका कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी, वहां भी आरोपी ने पहुंचकर झगड़ा किया और धमकी दी थी। आरोपी ने कहा कि इशिका फिर भी नहीं मानी तो उसने एक सप्ताह पहले हत्या का षड्यंत्र रचा और इसमें अपने दोस्त को भी शामिल किया। 


भाई को खाने में नींद की गोली खिलाकर बेहोश किया

आरोपी रोहन ने बताया कि 12 फरवरी को इशिका के माता-पिता घर में नहीं थे। इसके बाद रात करीब 8 बजे वह उनके घर पहुंचा। वहां से इशिका के भाई आर्यन को होटल ले गया और इस दौरान उसके खाने में नींद की गोली मिला दी। फिर घर लौटा और आर्यन को बेहोशी सी हालत में उसके कमरे में लिटाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर राजेंद्र को लेने नहर पुल के पास पहुंचा। वहां दोनों ने शराब पी और रात 10 बजे इशिका के घर पहुंचे। इस बार भी उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने इशिका का गला दबाया और राजेंद्र पैर पकड़े रहा। 


Source link

Show More
Back to top button