देश - विदेशस्लाइडर

Viral Video: फ्री का खाना खाने पहुंचा MBA छात्र, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन, देखें वीडियो

Viral Video:  मध्य प्रदेश में हो रही एक शादी में एक शख्स बिन बुलाए ही खाना खाने पहुंच गया। जहां पकड़े जाने के बाद उसे बर्तन धोने को मजबूर किया गया। इतना ही नहीं बर्तन धुलवाते हुए इस लड़के की वीडियो भी बनाई गई। वीडियो बनाने वाले ने इस लड़के से तमाम तरह के सवाल भी किए। वीडियो में पूछे गए सवाल से ये पता चला कि खाना खाने वाला एमबीए का छात्र है। पकड़े जाने पर उससे कहा गया कि, तुम जानते हो कि फ्री का खाना खाने की सजा क्या होती है?’ और इसके बाद उससे सारे बर्तन धुलवाए गए।

वीडियो बनाते हुए लड़के से कई और सवाल भी पूछे गए। वीडियो बनाने वाले ने छात्र से पूछा, क्या तुम अपने घर पर बर्तन नहीं धोते ? कहां के रहने वाले हो ? जिसका जवाब देते हुए छात्र बताता है कि वो जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल से अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। जिस पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है, तुम एमबीए कर रहे हो और तुम्हारे घर वाले तुम्हें पैसे नहीं भेजते ? तुम जबलपुर का नाम खराब कर रहे हो ? आगे वो व्यक्ति बर्तन धो रहे छात्र से पूछता है…प्लेट धोने के बाद तुम्हें कैसा लग रहा है ? जिस पर छात्र कहता है, ‘फ्री का खाना खाया है तो कुछ तो करना पड़ेगा।‘
 

इस घटना की ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए जिसे देखने के बाद लोगों ने इस तरह के व्यवहार को बहुत गलत बताया। एक यूजर ने कहा- ‘ये कुछ ज्यादा ही हो गया।‘ दूसरे ने कहा, ‘छात्र ऐसा करते हैं उसके लिए इस तरह की सजा ठीक नहीं है।‘ वहीं एक यूजर ने कहा कि, ‘अगर वो खाना खा चुका था तो पैसे ले लेते।‘ तो एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो बनाने वाले से प्लेट चटवाकर साफ करनी चाहिए।‘

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button