Union Home Minister Shah visit to Chhattisgarh on 22 February: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद जांजगीर चांपा जिले पहुंचेंगे, जहां हाईस्कूल मैदान से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
Union Home Minister Shah visit to Chhattisgarh on 22 February: 4 लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजेश मूणत और जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक ली. अधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया.
विधानसभा में कई दिग्गजों की हार हुई
जांजगीर चांपा लोकसभा चार जिलों से मिलकर बनी है, जिसमें जांजगीर चांपा, सक्ती, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ शामिल हैं। इन चार जिलों की 8 सीटों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने 8 विधानसभा सीटों पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी के उन उम्मीदवारों की लिस्ट में कई नामी चेहरे शामिल हैं जिन्हें जनता ने नकार दिया है.
लोकसभा सीट पर कब्जे की कोशिशें तेज
Union Home Minister Shah visit to Chhattisgarh on 22 February: विधानसभा में करारी हार के बाद अब भाजपा नेता जांजगीर चांपा लोकसभा को हाथ से जाने नहीं देना चाहते। वे अभी से लोगों के बीच जाकर राज्य और केंद्र में मोदी की गारंटी के फायदे गिनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की तैयारी में हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी अमित शाह को सभी 11 लोकसभा सीटें गिफ्ट करने का वादा कर रही है. इस बार वह 400 पार के नारे को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में है. बीजेपी राज्य की राजनीति में भूमिका निभाने वाले दूसरे दलों के नेताओं को भी अपने साथ लाने की तैयारी में है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS