छत्तीसगढ़स्लाइडर

नशा मुक्त समाज निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका से कराया अवगत

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के स्कूल,कालेजों में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अलावा अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है।

यातायात नियमों का पालन करने समझाइश देने के अलावा साइबर ठगी से बचाव के लिए विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है।विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान कर पुलिस शहर की व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह भी कर रही है।छात्र-छात्राओं को जागरूक कर नशा मुक्त शहर के निर्माण में योगदान देने प्रोत्साहित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देश पर सरगुजा जिले मे सभी स्कूल, कालेजों में छात्र-छात्राओं को सरगुजा पुलिस के नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान की जानकारी देकर विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उस अनुरूप सफलता के लिए प्रयास करने प्रेरित किया जा रहा है इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे दशमेश स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा द्वारा स्कूली छात्र – छात्राओं को सरगुजा जिले की मुहिम अभिव्यक्ति एप और विशेष अभियान नवा बिहान के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भी समय के साथ जागरूक होने की जरूरत है हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरों को परेशानी हो।कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध संबंधी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया गया।वर्तमान समय में हो रहे आनलाइन ठगी, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सेक्सटार्शन से बचने के उपाय एवं आनलाइन राशि अंतरण करते समय समय-समय पर सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने और विभिन्ना सावधानिया बरतने हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारियां दी गई एवं छात्र- छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कर अपने एवं अपने परिजनों को आपातकालीन स्थिति से बचने एवं उसका निदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Posted By:

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button