
Publish Date: | Fri, 14 Oct 2022 11:28 AM (IST)
अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए जुआ, सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का कड़ा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों की खरीद बिक्री के धंधे पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने अपराध की जड़ तक पहुंच कर जांच और कार्रवाई करने निर्देशित किया। उन्होंने थानावार लंबित प्रकरणों की जानकारी भी ली। प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश भी दिए। चिटफण्ड कंपनियों के निदेशकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए सभी मामलों में तेजी लाने निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने जिले के सभी राजपात्रित अधिकारियो एवं थाना ,चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली, बैठक के दौरान फर्जी चिटफण्ड कंपनियों के निदेशकों के विरुद्ध सख्त करवाई करने एवं जप्त सम्पति कुर्की की प्रक्रिया कर निवेशको का पैसा वापस दिलाने दिशा निर्देश दिए। विवादित मामलो मे अधिक से अधिक बाउंडओवर की कार्रवाई करने कहा ताकि शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने अधिक से अधिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग अंतर्गत स्वयं संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गस्त पर कर्मचारियों के साथ निकलने, विशेष चेकिंग अभियान चलाने एवं त्यौहारो के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु यातायात प्रभारी को नगर निगम के साथ संपर्क मे रहकर व्यस्ततम मार्गो के दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटाने निर्देशित किया गया ताकि नागरिकों को आवागमन की सुलभ सुविधा प्राप्त हो सके।
रिंग रोड एवं व्यस्ततम मार्गो मे खड़े वाहनों पर लगातार चालानी कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।अपराध समीक्षा बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप,उप पुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान, उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा थाना प्रभारी अंबिकापुर रुपेश नारंग, थाना प्रभारी गांधीनगर कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
मालवाहकों में यात्री परिवहन स्वीकार नहीं
पुलिस अधीक्षक ने जिले मे सड़क दुर्घटना मे कमी लाने,जनहानि रोकने हेतु पिकअप या अन्य सामान ढुलाई वाहनों मे लोगों को बैठाकर ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने थाना,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि मालवाहक में यात्री परिवहन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
बैठक मे लंबित प्रकरणो की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निराकरण के सम्बन्ध मे त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिट काप, फिट सिटी के तहत वजन कम करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गए। भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
धनतेरस, दीपावली के लिए सजग रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने धनतेरस एवं दीपावली के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने और नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि अभी से ही नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर शहर में नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करें ताकि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के व्यवहार में भी परिवर्तन आ सके।
Posted By: Yogeshwar Sharma