छत्तीसगढ़स्लाइडर

अंबिकापुर: फुटबाल प्रतियोगिता में बलसेड़ी की टीम विजेताविधायक ने ग्रामीणों की मांग पर जनसुविधा विस्तार की दी सौगात

Publish Date: | Fri, 14 Oct 2022 12:22 PM (IST)

अंबिकापुर। लुंड्रा विधानसभा के ग्राम करौली में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता बलसेड़ी की टीम ने जीत ली है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में बलसेड़ी की टीम ने बरकेला को पराजित किया। लुंड्रा विधायक तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डा प्रीतम राम ने विजेता और उपविजेता टीम के अलावा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजन की सराहना कर कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर मिल रहा है।

लुंड्रा विधायक डा प्रीतम राम इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के गांव का लगातार दौरा कर रहे हैं।विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के अलावा ग्रामीणों की मांगों समस्याओं का भी तेजी से निराकरण कर रहे हैं।विधायक ने ग्राम पंचायत करौली के शासकीय सेकेंडरी स्कूल में 19.60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कर विद्यालय का निरीक्षण किया।

छात्रों के द्वारा शौचालय, बिजली व्यवस्था में सुधार एवं पंखे की मांग की गई जिसके लिए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।ग्राम पंचायत करौली में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा मानखेड़ा ग्राउंड में जीपी बप्पा क्लब करौली के द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 54 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच बलसेड़ी और बरकोल के बीच खेला गया। बलसेड़ी की टीम विजेता रही एवं बरकोल की टीम उपविजेता रही। आयोजन समिति के द्वारा प्रथम पुरुस्कार 30 हजार 51 रुपए एवं द्वितीय पुरुस्कार 20 हजार 51 रुपए रखा गया था। विधायक ने टीम को नकद राशि और शील्ड प्रदान किया।

व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी पुरस्कृत किए गए। खेल समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा करौली में मिनी स्टेडियम एवं मैदान समतलीकरण की मांग की गई। विधायक ने इन दोनों कार्यों के लिए हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर कोरवापारा में हैण्डपम्प, आठ लाख की लागत से नवीन आंगनबाड़ी निर्माण एवं सीसी सड़क निर्माण की घोषणा की। ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिजली, पानी एवं सड़क की समस्या से अवगत कराया गया।

विधायक ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इन कार्यक्रमों मर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी धौरपुर मार्तंड प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा मधु सिंह,आदित्य सिंह, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,जनपद सदस्य कौशल्या सिंह, सरपंच सुनीता सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत लुण्ड्रा गंगा प्रसाद , जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सकुन्ती बाई, जुगेश्वर राम, मोहन सिंह,परसुराम, सुरेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह, आदित्यनाथ सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Posted By: Yogeshwar Sharma

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button