Amazfit POP 2 को सिर्फ 3,299 रुपये में खरीदने का मौका, Realme और OnePlus को देती है टक्कर
Amazfit POP 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Amazfit POP 2 की कीमत 3,999 रुपये है। मगर यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर कुछ समय के लिए 3,299 रुपये में उपलब्ध है। इसकी बिक्री आज यानी कि 12 बजे से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन यानी कि ब्लैक और पिंक में उपलब्ध होगी।
Amazfit POP 2 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स Amazfit POP 2 में 1.78 इंच की HD क्वालिटी AMOLED डिस्प्ले है। यह वॉच 150+ से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच में 5 मीटर वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और एल्यूमिनियम एलॉय बॉडी दी गई है। इसके दाईं ओर बटन दिया गया है। Amazfit POP 2 में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और इनेक्टिव रिमाइंडर दिया गया है। इस वॉच में 100 से ज्यादा अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस वॉच में ब्लूटूथ फोन कॉल्स के लिए बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके अलावा इसमें बिल्ट इन वॉयस एसिस्टेंट दिया गया है। यह स्मार्टवॉच सोशल मीडिया, वैदर, कैलेंडर रिमाइंडर्स और अन्य चीजों की नोटिफिकेशंस प्रदान करती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 270mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चल सकती है। यह ऐप Zepp OS को सपोर्ट करती है और इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है।