स्लाइडर

अमरकंटक कांवड़ यात्रा: जगतगुरु सामर्थ माउली सरकार के सानिध्य में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, हीरा सिंह श्याम समेत हजारों भक्त महादेव के भक्ति में दिखे लीन

अमरकंटक: जगतगुरु सामर्थ माउली सरकार के नेतृत्व में ग्राम जोड़ो अभियान के तहत कावंड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान पुष्पराजगढ़ के युवा नेता हीरा सिंह श्याम समेत सैंकड़ों की तादाद में शिव के भक्त शामिल हुए. ये यात्रा मां नर्मदा की पावन धरा अमरकंटक नगरी से बमलेश्वर धाम (बावनगढ़) तक निकाली गई.

इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि बोल बम कावड़ यात्रा के भव्य आयोजन में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए. ये कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत रहा. हीरा ने इस कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.

श्याम ने कहा कि ये आयोजन कई साल से कर रहे हैं. हर साल भारी संख्या में शिव भक्त आते हैं. इस साल भी आये हैं. इस यात्रा में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पंचायतों के जनता जनार्दनों का तहे दिल से बहुत बहुत आभार.

रक्तदान से बचेगी बच्ची की जान: हीरा सिंह श्याम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया रक्तदान, बोले- उखड़ती सांसें और लड़ती जिंदगी को बचाने की लालसा

बता दें कि इस माह को भगवान भोलेनाथ की भक्ति का माह माना जाता. मान्यता है कि इस महीने में जो भगवान शिव को प्रसन्न कर लेता है, उसकी हर मनोकामना बिना देरी के जल्द ही पूरी हो जाती है.

कांवड़ यात्रा क्या है ?
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर गंगा जल या पवित्र जल अर्पित करने की परंपरा को कांवड़ यात्रा कहते हैं. यह जल पवित्र स्थान से अपने कंधे पर लाकर भगवान शिव को सावन के महीने में अर्पित किया जाता है.

पुष्पराजगढ़ को करोड़ों की सौगात: हीरा सिंह श्याम बोले- छात्रों का संवरेगा भविष्य, हर कदम पर लिखेंगे नई इबारत, जल्द सुधरेंगे सड़क के हालात

कांवड़ यात्रा के दौरान हर भक्त बोल-बम के नारे लगाते हुए पैदल यात्रा करते हैं. मान्यता के अनुसार, कांवड़ यात्रा करने वाले भक्तों को अश्वमेध यज्ञ जितना फल प्राप्त होता है.

Show More
Back to top button