वीडियो

Alia Bhatt ने शेयर की अपने बेबी शावर की तस्वीरें

News Nation Bureau | Edited By : Vaishnavi Dwivedi | Updated on: 06 Oct 2022, 06:09:17 PM

नई दिल्ली :  

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी मॉम जर्नी को खूब एंजॉय कर रही हैं, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने गोद भराई की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. उनकी तस्वीरों को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. उनकी तस्वीरों में भट्ट परिवार और कपूर परिवार भी नजर आए हैं.  तस्वीरों में सभी काफी प्यारे लगा रहे हैं. लोगों को यह चीज काफी पसंद आई कि सभी ने गुलाबी, नीले और पीले रंग के ही कपड़े पहन रखे हैं. हर कोई कपल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हुए नजर आ रहा है. 


यह भी जानिए –  KBC 14 के सेट पर पहुंचीं Jaya Bachchan तो हुआ बड़ा खुलासा, जानें आखिर क्यों नहीं थमे Big B के आंसू

आपको बता दें कि गोद भराई (Alia Bhatt Baby) में शाहीन भट्ट से लेकर रिद्धिमा कपूर साहनी, करिश्मा कपूर और शम्मी कपूर की पत्नी, नीला देवी, करण जौहर से लेकर अयान मुखर्जी, नीतू कपूर, सोनी राजदान और महेश भट्ट और आलिया के दोस्तों का एक समूह था. पार्टी मुंबई के पाली हिल स्थित कपल के वास्तु घर में रखी गई थी. कपल ने इस साल 14 अप्रैल को अपनी शादी का कार्यक्रम भी उसी जगह पर किया था. वहीं रणबीर (Ranbir Kapoor) की लाडली बहन रिद्धिमा ने भी (Riddhima Kapoor Sahni) ने गोद भराई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस से वाहवाही बटोर ली. 

सबसे ज्यादा जिस बात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है रिद्धिमा का कैप्शन. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- ‘मम्मी टू बी’ और ‘डैडी टू बी’ जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें नीतू कपूर ने भी आलिया,  करिश्मा, श्वेता बच्चन, सोनी, निताशा नंदा, रीमा जैन, अनीसा मल्होत्रा ​​जैन, नीला देवी और कुछ अन्य मेहमानों की एक समूह तस्वीर शेयर की. 






संबंधित लेख

First Published : 06 Oct 2022, 06:07:34 PM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Source link

Show More
Back to top button