देश - विदेशस्लाइडर

Airtel के इस प्लान में है 56 दिनों तक डेली 3GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, SonyLiv, ErosNow जैसे OTT ऐप्स! कीमत सिर्फ इतनी!

Airtel के प्रीपेड प्लान कई कैटिगरी में बांटे गए हैं जिसमें एयरटेल 4G डेटा रिचार्ज, पॉपुलर प्लान्स, ट्रूली अनलिमिटिड प्लान आदि शामिल हैं। लेकिन अगर हम कहें कि कंपनी एक ऐसा प्लान भी पेश करती है जिसके साथ आपको कॉलिंग, वैलिडिटी और डेटा के जबरदस्त बेनिफिट लम्बे समय तक मिलते हैं और साथ में OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता हो तो?  जी हां, Airtel के पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज (Airtel Popular Prepaid Recharge Plan) प्लान में से एक ऐसे प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ-साथ कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स जैसे OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलो ट्यून्स, अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन आदि का लाभ भी देता है। 

एयरटेल RS 699 रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 699 Recharge Plan)
एयरटेल के बेस्ट रिचार्ज प्लान (Airtel best recharge plan) में शामिल यह प्रीपेड टैरिफ पैक 699 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान के अंतर्गत आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। य़ानि कि एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको लगभग 2 महीने के लिए रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा और न ही सर्विसेज बंद होने की चिंता रहेगी। इन 56 दिनों में आपको 168GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। हाई स्पीड इंटरनेट की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। ये सभी इस प्लान के साथ मिलने वाले बेसिक बेनिफिट्स हैं। 

यह प्लान आपको कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स भी देता है। इसके साथ आपको अमेजन प्राइम (Amazon Prime ) का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जो पूरे 56 दिनों तक वैध होगा। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। इस एयरटेल प्लान के बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते। इसमें आपको फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन देता  है जिससे आप किसी भी मनपसंद गाने को अपनी हैलो ट्यून की तरह सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप म्यूजिक सुनने के ज्यादा शौकीन हैं तो यह प्लान आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन देता है। जिसके माध्यम से आप लेटेस्ट गानों को सुनने का आनंद ले सकते हैं। 

प्लान के साथ OTT ऐप्स का आनंद भी आप ले सकते हैं क्योंकि यह प्लान आपको Xstream Mobile Pack का सब्सक्रिप्शन भी देता है। जिसके माध्यम से आप 56 दिनों एक्सट्रीम चैनल्स पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं। आप SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX, Chaupal, Kanccha Lannka जैसे चैनल्स में से एक को एक्सट्रीम ऐप पर बिना किसी ऐक्सट्रा चार्ज के देख सकते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button