देश - विदेशस्लाइडर

Airtel के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज हुए महंगे, सबसे सस्‍ता प्‍लान 56 रुपये बढ़ा

टेलीकॉम कंपनियां बीते कुछ वर्षों से हर साल अपने रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर रही हैं। एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडा-आइडिया (Vi) कुछ दिनों में अंतराल में अपने टैरिफ प्‍लान्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी करके यह जाहिर कर देती हैं कि इस मामले में वह एकसाथ हैं। इससे लोगों के पास कोई विकल्‍प भी नहीं बचता। अब Airtel ने फ‍िर अपने रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। कंपनी ने अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की कीमत को करीब 57 फीसदी तक बढ़ाया है। एयरटेल का शुरुआती रिचार्ज प्‍लान अब 56 रुपये तक महंगा हो गया है।  

टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Airtel के रिचार्ज प्लान्‍स की कीमतों में यह बढ़ोतरी हरियाणा (B सर्कल) और ओडिशा (C सर्कल) में की गई है। दोनों ही सर्कलों में कंपनी ने अपने एंट्री लेवल पैक को महंगा कर दिया है। एयरटेल ने 99 रुपये वाले एंट्री पैक को बंद कर दिया है। इस रिचार्ज प्‍लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा दिया जा रहा था। 

हरियाणा (B सर्कल) और ओडिशा (C सर्कल) में एयरटेल के एंट्री लेवल रिचार्ज की कीमत अब 155 रुपये हो गई है। कंपनी इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1 जीबी डेटा और 300SMS के फायदे ऑफर कर रही है। इस प्‍लान के खत्‍म होने के साथ ही एयरटेल के सभी प्‍लान अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल वाले हो गए हैं, जैसे रिलायंस जियो के हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा (बी सर्कल) और ओडिशा (सी सर्कल) में यह कदम कंपनी ने काफी सोच-समझकर उठाया है। मौजूदा रिचार्ज सिर्फ 2जी ग्राहकों को ज्‍यादा बेचा जा रहा है। इससे 4G कंस्‍यूमर्स को ज्‍यादा असर नहीं होगा। 

कंपनी ने हाल ही में 199 रुपये वाले किफायती प्लान को फिर से पेश किया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुल डाटा 3GB मिलता है और इसकी वैधता 30 दिनों तक है। यह प्लान अब एयरटेल इंडिया साइट पर उपलब्ध है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं। Airtel के इस प्लान में 300 SMS मिलते हैं, जिसमें प्रति दिन अधिकतम 100 मुफ्त एसएमएस का इस्तेमाल हो सकता है। इस लिमिट के बाद प्रति एसएमएस 1 रुपये और 1.5 प्रति एसटीडी एसएमएस चार्ज लगेगा। अन्य फायदों के तौर पर इसमें Wynk Music फ्री मेंबरशिप और फ्री Hellotunes मिलती हैं।
 

Source link

Show More
Back to top button