छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: हाथियों के बाद अब गांव में घुसे भालू, ग्रामीणों में दहशत, वन कर्मियों ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अभी तक हाथियों के झुंड के गांव में घुस आने से परेशान थे, अब भालू भी गांव में घुस गए। वन विभाग ने भालूओं को पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया है। 

छत्तीसगढ़ के कटघोरा वनमण्डल में केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल के गांव कुर्था कुल्हरिया में दो भालू रात में विचरण करते हुए घुस गए। घर में घुसे भालुओं को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जैसे ही कमरे में भालू घुसा, उस कमरे दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

ग्रामीणों ने भालू के गांव में घुसने की सूचना फारेस्ट विभाग को दी। फारेस्ट अधिकारी व कर्मचारी की रेस्क्यू टीम गांव में पहुंची। भालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजड़े में बंद कर दिया। भालूओं ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन कर्मियों ने भालुओं को जंगल की ओर छोड़ने की तैयारी पूरी की। 

हांथियों के साथ सताने लगा भालुओं का डर 
सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा जंगल की ओर से 42 हाथियों का दल बीती रात रजौटी गांव में पहुंच गया और पांच ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने खेत और खलिहान में रखे अनाज को भी काफी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के गांव में पहुंचने की खबर पर देर रात वन विभाग गांव में पहुंचा और हाथियों को नावापारा जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों का दल जंगल में ही डटा हुआ है। हाथियों के साथ-साथ अब भालूओं के गांव में घुसने से ग्रामीण दशहत में हैं। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अभी तक हाथियों के झुंड के गांव में घुस आने से परेशान थे, अब भालू भी गांव में घुस गए। वन विभाग ने भालूओं को पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया है। 

छत्तीसगढ़ के कटघोरा वनमण्डल में केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल के गांव कुर्था कुल्हरिया में दो भालू रात में विचरण करते हुए घुस गए। घर में घुसे भालुओं को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जैसे ही कमरे में भालू घुसा, उस कमरे दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

ग्रामीणों ने भालू के गांव में घुसने की सूचना फारेस्ट विभाग को दी। फारेस्ट अधिकारी व कर्मचारी की रेस्क्यू टीम गांव में पहुंची। भालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजड़े में बंद कर दिया। भालूओं ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन कर्मियों ने भालुओं को जंगल की ओर छोड़ने की तैयारी पूरी की। 

हांथियों के साथ सताने लगा भालुओं का डर 

सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा जंगल की ओर से 42 हाथियों का दल बीती रात रजौटी गांव में पहुंच गया और पांच ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने खेत और खलिहान में रखे अनाज को भी काफी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के गांव में पहुंचने की खबर पर देर रात वन विभाग गांव में पहुंचा और हाथियों को नावापारा जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों का दल जंगल में ही डटा हुआ है। हाथियों के साथ-साथ अब भालूओं के गांव में घुसने से ग्रामीण दशहत में हैं। 

Source link

Show More
Back to top button