MP CRIME NEWS: 45 साल की महिला से इंस्टाग्राम में दोस्ती कर 75 लाख के गहने ठगे, राज खुला तो पति के पैरे तले खिसकी जमीन

इंदौर: एक महिला से दोस्ती के बाद 75 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने 45 वर्षीय हाईप्रोफाइल महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और अपने पिता की बीमारी का बहाना बताकर उससे 75 लाख रुपये कीमत के डेढ़ किलो सोने के जेवरात हड़प लिए।
हाल ही में इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने करीब छह महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल पुत्र सुरेशचंद्र संघवी (32) उज्जैन का रहने वाला है। उसे गेम्बलिंग का शौक है, जिसमें उसने गहने उड़ा दिए, वहीं गोल्ड का कुछ हिस्सा बेच दिया।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक महिला आरोपी राहुल से पहली बार अक्टूबर 2019 में गरबा पंडाल में मिली थी। पहली मुलाकात के एक महीने बाद आरोपी ने उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और मैसेज में उसका व्हाट्सएप नंबर मांग लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
2020 में लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने महिला से अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कही और हार्ट प्राब्लम के इलाज के लिए उसे झांसे में लेकर उससे डेढ़ किलो सोना, करीब एक किलो के चांदी और एक लाख नकदी हड़प ली।
उसने महिला को कुछ समय बाद ज्वेलरी लौटाने की बात कही और बदले में करीब 40 लाख रुपये का चेक दिया।