छत्तीसगढ़

बुझे चिराग की याद में स्मृति शेड: आदित्य चक्रधारी की दादी सुदशिया बाई ने किया लोकार्पण, बेटे की बातों को याद कर भावुक हुए पिता चंद्र भूषण

श्रीकांत जायसवाल, कोरिया: खड़गवां तहसील प्रागंण में बचरा निवासी अधिवक्ता चंद्र भूषण चक्रधारी ने अपने बेटे स्व. आदित्य चक्रधारी की स्मृति में शेड निर्माण कार्य कराकर लोकार्पण किया. लोकार्पण स्व. आदित्य चक्रधारी की दादी सुदशिया बाई ने किया.

2 साल पहले कोटा राजस्थान में आदित्य चक्रधारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही कोटा में उनकी मौत हो गई थी. चक्रधारी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.

समय बीतता गया, जिसपर पेशा से वकील पिता चंद्र भूषण चक्रधारी ने खड़गवां तहसील प्रागंण में अपने बेटे की याद में अपने खर्चे से शेट का निमार्ण कराकर शासन को सौंप दिया. लोकार्पण में आएं अतिथियों का उद्बोधन करते हुए उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हमेशा यह कहता था कि मैं पढ़ लिखकर नौकरी करुंगा.

नौकरी से मिलने वाले तनख्वाह से निर्धन गरीबों की मदद के साथ जो गांव की सड़क खराब है. उनकी मरम्मत अपने पैसो से करुंगा. यह बताते हुए चक्रधारी भावुक हो गए, जिन्हें आए हुए अतिथियों ने ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान एसडीएम बहादुर सिंह मरकाम तहसीलदार विवेक खलखो, नायब तहसीलदार भगवानदास कुशवाहा, जनपद सीईओ मूलचंद चौपड़ा, जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर सांहू, अशोक श्रीवास्तव, ओमकार नाथ पाण्डेय, जीवन सिरदार,निलेश जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, सहित अन्य मौजूद थे.

Show More
Back to top button